best new ipl jokes hindi

IPL की वजह से अब सिंगल लोगो
का दो महीना आराम से गुजर जायेगा.
वो गाना सुना हैं –
अपना टाइम आएगा😀😀

आईपीएल मार्च-अप्रैल महीने में शुरू
इसलिए होता हैं –
ताकि लोग गेंहूँ बेचकर
आईपीएल पर सट्टा लगा सकें.😀😀

भाया हमरा इक ठो सवाल है –
ई ससुरा क्रिकेट मा काहें कहते हैं
“Catch पकड़ो – Chatch पकड़ो“
जबकि “Catch” और “पकड़ो”
दोनों का एकै मतलब हैं.
बड़ा कनफूजन है यह गोला पर

ipl jokes hindi 2020
ipl jokes hindi 2023

IPL में CSK के बॉलर से पूछो –
दुःख क्या होता है?
विकेट बॉलर लेता है और कमेंट्री करने
वाले बोलते हैं –
धोनी की रणनीति काम आई,
धोनी जानते हैं विकेट कैसे लेना हैं.😀😀

RCB की बुरी फॉर्म का हाल ऐसा है
कि अब तो मोहल्ले के बच्चे जिद कर रहे हैं… . . .
एक मैच हमारा भी आरसीबी से कराओ।😀😀😀😀

best new ipl jokes hindi 2023

आईपीएल देखकर
मजा तो आता हैं पर






बॉलर की हालत को देखकर
दिल भर जाता हैं
बेचारे कितना पिटते हैं.😀😀

जिसने भी RCB खरीदी है। वह अब सोच रहा होगा कि… . . .
इससे अच्छा तो JCB ही खरीद लेता। कम से कम खुदाई के काम तो आती!😀😀😀

हमने “क्रिस गेल” को एक तरफ “डव” से धोया… .
फिर…..???
बस फिर क्या… फिर डव को दो
बार “टाइड” से धोना पड़ा! 😀

गब्बर और ठाकुर ने 100-100 रूपये कि मेच रखी ।
ठाकुर की टीम ने गब्बर को 100 Extra Run दे दिये ।
क्यों ? क्यों कि ठाकुर Wicket Keeper था ।😀

IPL में रजनी कांत को खिलाया गया
.
उसी बीच एक जबरदस्त Climax आया
“जितने के लिये 1 बॉल में 24 रन चाहिये…”
.
.
.
रजनीकांत ने बॉल आते ही उसके 4 पीस कर दिये,
सभी पीस को बाउन्ड्री के बाहर भेज दिया…
मेच जीत गये…😜 😝 😛

unique ipl jokes hindi

टीचर – कल स्कुल क्यों नहीं आया ?
पप्पू – अरे सर, कल तो छुट्टी थी न त्योंहार की ।
टीचर – कल कौन-सा त्योंहार था बे…
पप्पू – IPL
“क्योंकि, ये है इंडिया का त्यौहार”😜 😝 😛

एक बार एक स्कूल मास्टर ने अपनी क्लास के बच्चों से पूछा-😎 “बच्चों,
जिस तरह आज 20-20 क्रिकेट आने से क्रिकेट का मज़ा बढ़ गया,😒 .
उसी तरह अगर तुम्हारी परीक्षाओं का तरीक़ा भी बदल दिया जाए
तो किस तरह इन परीक्षाओं को ज़्यादा से ज़्यादा रोमांचक बनाया जा सकता है ?”;)👍😎 .
सारे बच्चे चुप ।☹ किसी को कोई जवाब नहीं सूझा ।:( . जब काफ़ी देर तक कोई नहीं बोला तो पप्पू इस
सवाल का जवाब देने के लिए खड़ा हो गया।:Roll:😝 .
मास्टर जी उसके ख़ुराफ़ाती दिमाग़ को जानते थे।😝 . एक बार तो उन्होंने आंखें तरेरीं और न चाहते हुए भी बोले – “अच्छा जल्दी से बताओ क्या
सुझाव देना चाहते हो ?”😒 .
पप्पू गम्भीर होकर बोला- “मास्टरजी हमारा पेपर एक घंटा 20 मिनट का होना चाहिए ।”😎
मास्टरजी- “और क्या कहना चाहते हो ?”😒 पप्पू- “हर बीस मिनट के बाद
छात्रों को आपस में बातें करने के लिए दो मिनट का “स्ट्रेटेजिक टाइम आउट” मिलना चाहिए ।”😝
मास्टरजी- “और बोलो ?”🤔
पप्पू – “बच्चों को परीक्षा के दौरान एक “Free Hit” भी मिलनी चाहिए,
जिसमें बच्चे किसी भी एक सवाल का उत्तर अपनी मर्ज़ी से लिख सकें ।”😝 .
मास्टरजी- “और ? “🙂 .
पप्पू- “पहले 20 मिनट में “पॉवर प्ले” होना चाहिए जिसमें ड्यूटी वाला मास्टर कमरे से बाहर
रहे ।😝😂 .
मास्टरजी- “बहुत अच्छे ! और क्या चाहते हो ?”😒 .
पप्पू- “और हर 20 मिनट बाद “चीयर लीडर्स” कमरे में आकर 02 मिनट तक डान्स प्रस्तुत करें !!!!”😝😂 .
. . यह सुनते ही मास्टरजी बेहोश हो गए….😂😝😝 पर क्लास के सभी बच्चों ने पप्पू को कंधों पर बैठा लिया और नाचने लगे । 😝😜😂😂😂