pappu jokes in hindi Latest 2025

Category: jokes in hindi

pappu jokes in hindi 2025

भिखारी पप्पू से : मुझे खाने को कुछ मिल सकता है

पप्पू : कल की रोटी खा लोगे

भिखारी : जी हाँ .

पप्पू : अच्छा तो फिर कल टाइम से आ जाना

पप्पू – पापा जल्दी से तैयार हो जाओ !!

पापा – क्यों?

पप्पू – अरे आज लड़की वाले मुझे देखने आ रहे हैं !!

पापा – अबे तुझे किसने कहा?

पप्पू – अरे वो पड़ोस में अंकल हैं ना,

मैंने उनकी लड़की को छेड़ दिया,

तो वो बोले – “देख लेंगे तुझे” !!!

पप्पू ने अमरुद लिए तो उसमें से कीड़ा निकला।

पप्पू अमरुद वाले से: इसमें तो कीड़ा है !

अमरुद वाला: ये किस्मत की बात है, क्या पता अगली बार

मोटरसाइकिल निकल जाए।

पप्पू : 2 किलो और दे दो।????????

सोनू: यार मेरे बाल बहुत झड़ रहे हैं।

पप्पू : क्यों?

सोनू: चिंता से यार

पप्पू: किस बात की चिंता है यार तुझे?

सोनू: बाल झड़ने की। ????

पप्पू , खूबसूरत औरत से – मैडम यहां तैरना मना है।

खूबसूरत औरत गुस्से में – बेवकूफ जब मैं कपड़े उतार रही थी तब तो किसी ने नहीं बताया।

पप्पू शर्माते हुए – मैडम तैरना मना है, कपड़े उतारना थोड़ी मना है…

पप्पू - मैं एक ऐसी जगह जानता हूं,

जहां जवान लड़कियां माला के अलावा कुछ भी नहीं पहनतीं।

औरत - अच्छा ऐसी कौन सी जगह है?

उनकी गरदन।

पप्पू अपने दोस्त रवि को ज्ञान बांट रहा था…

अगर परीक्षा में पेपर कठिन हो तो….

आंखें बंद करो,

गहरी सांस लो,

और जोर से कहो-

यह सब्जेक्ट बहुत मजेदार है। अगले साल फिर पढ़ेंगे।????????

पप्पू की पत्नी - सुनो... मेरी मम्मी को डेंगू हुआ है।

पप्पू - अब मच्छरों की तबीयत कैसी है?

तभी किचन से बेलन आया लहराता हुआ..

मैडम – बताओ बच्चों वास्कोडिगामा भारत कब आया?

पप्पू – जी सर्दियों में आया था !!

मैडम – पागल है क्या? तुझसे किसने कहा?

पप्पू – मैडम, आपकी कसम,

मैंने किताब में फोटो देखी थी,

उसने कोट पहन रखा था !!!????????

पप्पू ट्रैन में सुसु कर के आया

बीवी : आप का पायजामा गीला क्यों है ?

पप्पू : टॉयलेट में लिखा है

जिस्म का कोई भी हिस्सा बहार न निकले

पप्पू को उसका सुसर जूते मार रहा था

आदमी : क्यों मार रहे हो इसे

सुसर : इसकी बीवी ने हॉस्पिटल से इसे SMS किया की तुम बाप बन गए हो .

और इस नामुराद ने वो SMS अपने दोस्तों को फॉरवर्ड कर दिया

पप्पू – मैडम ये नोटबंदी क्यों की?

मैडम – चिंता मत करो,

आपका पैसा बैंक में सुरक्षित है !!

पप्पू – मुझे पता है, कितना सुरक्षित है!!

साला मैं खुद अपने पैसे नहीं निकाल पा रहा हूँ,

औरों की तो कोई मजाल ही नहीं है !!!!????????

पप्पू : स्टेशन जाने के कितने पैसे लोगे

रिक्शा वाला : 50

पप्पू : 20 ले लो

रिक्शा वाला : 20 में साहिब कौन ले कर जायेगा .

पप्पू : तुम पीछे बेठो हम ले कर जायेगा

पप्पू रो रहा था…!!!!

दोस्त : क्यों रो रहे हो ?

पप्पू : मेरी मुर्गी मर गई .

दोस्त : मेरा बाप मर गया मगर मैं तो नहीं रोया .

पप्पू : अरे , तेरा बाप क्या अंडे देता था

पप्पू ने अपनी सीट एक लड़की को दे दी !!

बस के उतर के लड़की बोली,

लड़की – मुझे तुम बहुत अच्छे लगे,

मुझसे प्यार करोगे?

पप्पू – नहीं सारी लड़कियां बेवफा होती हैं !!

लड़की – तो ठीक है भैया !!

अपने लिए कोई लड़का ही ढूंढ लेना !!!!????

पप्पू सुबह सुबह मंदिर गया,

बाबा – बेटा 10 रूपये दे दे !

पप्पू ने 10 रूपये दे दिए !!

बाबा – बाबा तुझसे खुश हुआ बच्चा !

मांग क्या मांगता है?

पप्पू – 20 रूपये दे दे !!!

बाबा बेहोश …..????????

टीचर – आज मैं तुमको Noun पढ़ाऊंगी,

टीचर – पप्पू तू खड़ा हो !!

पप्पू – जी मैडम,

टीचर – लड़की सबसे हंस के बात करती है,

इसमें लड़की क्या है?

पप्पू – जी लड़की बिगड़ी हुई है,

सेटिंग करना चाहती है !!!????????????????

पप्पू ने मंत्री के ऑफिस के सामने

साईकिल खड़ी कर दी,

गार्ड – यहाँ से साईकिल हटा दो !!

पप्पू – क्यों भाई?

गार्ड – अरे ये V.I.P. इलाका है !!

यहाँ बड़े बड़े मंत्री आते हैं !

पप्पू – कोई बात नहीं,

मैंने साईकिल में ताला लगा दिया है !!!

पप्पू बस में चढ़ा,

जैसे ही टिकट लेने को हुआ,

पप्पू – आक्छु…..

इतनी जोर से छींक मारी की उसकी पैंट उतर गयी !!

पप्पू (हँसते हुए ) – माँ कसम,

आज तो याद करने वाले ने कमाल ही कर दिया !!!!????

pappu best jokes in hindi 2025

पप्पू – मैं कल से बिल्कुल भी स्कूल नहीं जाँऊगा !

बापू – क्यों? पढाई में मन नहीं लगता क्या तेरा !!

पप्पू – लगता है लेकिन मास्टर बड़ा बेकार है !!

बापू – क्यों ?

पप्पू – कुछ आता ही नहीं उसे !!

सारे जवाब मुझसे ही पूछता है !!!!

कंडक्टर पप्पू की कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान ने उसे दर्शन दिए !!

और कहा : बोल तुझे क्या चाहिए?

पप्पू : मुझे एक जॉब चाहिए !! एक पैसे से भरा बैग चाहिए !!

बड़ी सी गाड़ी चाहिए !! और उस गाड़ी में कई सारी लड़कियों का साथ चाहिए !!

भगवान : तथास्तु !!!!

और आज पापू महिलाओं की बस में कंडक्टर है !!!!

पप्पू की टांग में चोट लग गयी ……….

पप्पू हॉस्पिटल जाता है !

डॉक्टर – इसमें तो 10 टाँके लगेंगे !

पप्पू – डॉक्टर साहब टाँके लगवाने हैं !!

कढ़ाई नहीं करवानी !!!!????????

टीचर – अच्छा बच्चों बताओ,

ड्राइवर और कंडक्टर में क्या फर्क

होता है??

पप्पू – गुरु जी,

कंडक्टर सो गया तो किसी का टिकट नहीं कटेगा,

लेकिन अगर ड्राइवर सो गया !

तो सबका टिकट कट जायेगा !!

मास्टर बेहोश !!!

जज:-तुमने पुलिस ऑफिसर की जेब में

माचिस की जलती हुई तीली

क्यूँ रखी

पप्पू:-उसने ही कहा था ,,,,

जमानत करवानी है तो पहले जेब गर्म करो

पप्पू डाक्टर के पास गया

डाक्टर ने पूछा –

कौन सा Group है आपका?

पप्पू : आजाद परिंदे

डाक्टर : अरे Blood Group पूछ रहा हूँ What’s App की औलाद….।????????

पप्पू: अरे तुम नए कलर टीवी को पानी में क्‍यों डुबो रहे हो?

राजू: चेक कर रहा हूं कि रंग तो नहीं निकल रहा है, अभी 1 साल गारंटी में है।

पप्पू पब्लिक टाय्लेट में बैठा था कि

अचानक साथ वाले टाय्लेट से आवाज़ आई:

“क्या हाल है ??”

पप्पू`: घबरा कर: “ठीक हू..”

फिर आवाज़ आई: “क्या कर रहे हो??”

पप्पू: “भाई जो सब यहाँ करते हैं..”

फिर आवाज़ आई:” मैं आ जाऊं ??”

पप्पू: परेशन हो गया और जल्दी से बोला:

“नही नही मैं अकेला ही ठीक हू..”

फिर आवाज़ आई:

“अच्छा यार मैं तुम्हें बाद में कॉल करता हू..

अभी कोई उल्लू का पठा साथ वाले टाय्लेट से मेरी हर बात का जवाब दे रहा है !!

पप्पू: जानेमन “टूटे दिल” से प्यार करोगी

या “दिल टूटने” तक प्यार करोगी?

लड़की: लफंगे, ये बता “टुटी चप्पल” से पिटेगा,

या चप्पल टूटने तक पिटेगा?

????????????

टीचर – इतना लेट कैसे हो गया

पप्पू – जी मेरे पिताजी Hospital में हैं

टीचर – चलो बेटा कोई बात नहीं

कुछ दिन बाद

टीचर – आज फिर लेट ?

पप्पू – जी पिताजी Hospital में हैं

टीचर – अभी तेरे पापा ठीक नहीं हुए क्या ?

पप्पू -….अरे नहीं, मेरे पापा तो डॉक्टर हैं

टीचर बेहोश

????

एक आदमी ट्रैफिक जाम में रुका हुआ था.

अचानक वो हेलमेट पर खुजाने लगा.

उसके पास खड़ा आदमी उसे देखकर बोला- अरे भाईसाहब,

हैलमेट के ऊपर से क्यों खुजा रहे हो ?

आदमी- जब तेरी बगल में खुजली होती है

तो शर्ट उतार के खुजाता है क्या?????????

टीचर : किसी ऐसे द्रव्य का मान बताओ,

जिसे जमा नहीं सकते !!

पप्पू : गरम पानी !!

टीचर : बेवकूफ !!!! चल ये बता !!

कि कौन से महिने में 28 दिन होते हैं !!

पप्पू : सर वो तो हर महिने में होते हैं !!

टीचर : सबसे आखिर में खड़े हो जा !!

थोड़ी देर बाद !!

टीचर गुस्से में : तुझे मैंने कहा था न !!

कि सबसे आखिर में खड़े हो जा !!

पप्पू : पर सर !! सबसे आखिर में पहले से कोई खडा है !!

टीचर बेहोश !!!!!!

अपना पप्पू इंटरव्यू देने गया,

इंटरव्यू लेने वाली एक लड़की थी,

लड़की – आपके अंदर क्या ख़ास खूबी है !!

पप्पू – मैं बहुत जल्दी प्यार में पड़ जाता हूँ !!

लड़की – गुड़, आपकी सबसे बड़ी कमजोरी क्या है?

पप्पू – आपकी नशीली आँखें !!!

गेट आउट ….

पप्पू – यार वो लड़की बहरी लगती है !!

चप्पू – क्यों उस्ताद?

पप्पू – साला कल मैंने उसको बोला,

“I love you”

तो बोली – “मैंने कल ही नयी सैंडिल खरीदी हैं” !!!????????

पप्पू मंदिर के बाहर टहल रहा था !

भिखारी – बेटा तेरी जोड़ी सलामत रहे !!

पप्पू – अंकल मैं तो सिंगल हूँ !

भिखारी – मैं जूतों की जोड़ी की बात कर रहा हूँ बेटा !!

पप्पू बेहोश …..

टीचर – “ख़ुशी का ठिकाना ना रहा”,

इस मुहावरे का क्या मतलब है ?

पप्पू – ख़ुशी घर वालों से छिपकर,

रोजाना अपने बॉयफ्रेंड से मिलने जाती थी,

एक दिन उसके पापा ने बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया,

और ख़ुशी को घर से निकाल दिया !!

अब बेचारी “ख़ुशी का ठिकाना ना रहा”!!!

टीचर बेहोश ….