1000+ Hindi Shayari 2025

Find the best Shayari for your social media posts. Whether you're looking for romantic, funny, or emotional Shayari, explore a variety of Shayari for Instagram, Facebook, and more. Perfect for sharing some heartfelt words!

धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है, ये दिल 💖 तेरी चाहत का तलबगार बहुत है, तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता, हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।

love shayari

इन अश्कों 💧 की आंखों से जुदाई कर देना, अपने दिल से सारे गमो की जुदाई कर देना, अगर फिर भी दिल ❤️ न लगे जाने वफ़ा, तो आकर मेरे घर की सफाई कर देना।

funny shayari

जब सफेद साड़ी पे लाल बिंदी 👩 लगाती हो कसम से एम्बुलेंस 🚑 नजर आती हो वो तो घायलों को लेकर जाती है और तुम घायल कर के जाती हो.

funny shayari

रात होगी तो चाँद दुहाई देगा, ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा, ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना, क्यूंकि यहाँ एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।

love shayari

कैसे कहें कुछ भी कहा नहीं जाता, दर्द मिलता है पर सहा नहीं जाता, हो गया है इश्क आपसे बे-इन्तिहाँ कि अब तो बिन देखे आपको जिया नहीं जाता।

love shayari

दोस्ती बुरी हो तो होने उसे मत दो, अगर हो गयी तो उसे खोने मत दो, और अगर 👦 दोस्त हो सबसे प्यारा तो, उसे चैन की नींद सोने मत दो। 😂😂😂

funny shayari

मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई, मेरे दिल 🧡 को अपनी यादों का पैगाम दे गई, मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तेरे 👩 बिना, तो वो जाते-जाते "झंडूबाम" दे गई। 😀😀

funny shayari

भूल जाता हूँ मैं सबकुछ आपके सिवा, यह क्या मुझे हुआ है, क्या इसी एहसास को दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है।

love shayari

ज़िन्दगी में किसी का साथ काफी है, हाथों में किसी का हाथ काफी है, दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता, प्यार का तो बस अहसास ही काफी है।

love shayari

बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं, जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं।

love shayari

मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं, तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।

love shayari

आँखों के रास्ते मेरे दिल में उतर गये, बंदा-नवाज़ आप तो हद से गुज़र गये।

love shayari

लैला की शादी में एक लफड़ा हो गया, मजनू इतना नाचा कि लँगड़ा हो गया। 😀😀

funny shayari

कभी काग़ज़ पे लिखा था तेरा नाम अनजाने में ! उससे बेहतर नज़्म, फिर कभी लिख नहीं पाया !!

love shayari

न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम, जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम।

love shayari

चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता है ! नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है !!

love shayari

अर्ज किया है... वो 🤷‍♀️ तुम्हें Dp दिखाकर गुमराह करेगी, मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना।🤣

funny shayari

सदियों का रतजगा मेरी रातों में आ गया, मैं एक हसीन शख्स की बातों में आ गया।

love shayari

उसने पुछा के सबसे ज्यादा क्या पसन्द है तुम्हे ! हम बहुत देर तक उसे देखते रहे के शायद वो समझ जाये !!

love shayari

मोहब्बत नाम है जिसका वो ऐसी क़ैद है यारों, कि उम्रें बीत जाती हैं सजा पूरी नहीं होती।

love shayari

तेरे ख्याल में जब बेख्याल होता हूँ, जरा सी देर को ही सही बेमिसाल होता हूँ।

love shayari

तेरी दुनिया में कोई गम ना हो तेरी खुशियाँ कभी कम न हो भगवान तुझे ऐसी आइटम 👩 दे जो सनी लिओनी से कम ना हो. 😂😂😂

funny shayari

हथेलियो‬ पर ‪मेहदी‬ का जोर ना डालिये, ‪दब‬ के मर जाएगी ‪लकीरे‬ मेरे नाम की Iii

love shayari

बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है, वो हजारो रातों में वो एक रात होती है, जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ, तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।

love shayari

एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए, तू आज भी बेखबर है कल की तरह।

love shayari

नज़रे करम मुझ पर इतना न कर, की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं, मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की, मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।

love shayari

चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई, चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए, हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे, माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये।

love shayari

दिल में आहट सी हुई रूह में दस्तक गूँजी, किस की खुशबू ये मुझे मेरे सिरहाने आई।

love shayari

हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का, कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो!

love shayari

हमारी चाहत है तुझे अपना बनाने की, हमने तो ज़रूरत की है तुझसे दिल लगाने की, अब तू हमे चाहे या न चाहे, लेकिन हमारी तो हसरत है तुझ पर मर मिट जाने की।💖

love shayari

PreviousPage 2 of 5Next